Balaghat News: एनएसयूआई ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

Rashtrabaan
Highlights
  • एनएसयूआई के नए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति, बेरोजगारी, छात्रवृत्ति घोटाले का किया विरोध

बालाघाट, राष्ट्रबाण। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व बुधवार को दर्जनों छात्रों ने एनएसयूआई का दामन थामा। वहीं बालाघाट के सर्किट हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश स्तरीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। इस दौरान सभी ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। जानकारी में एनएसयूआई के आशुतोष चौकसे ने बताया कि इस दौरान जिले के प्रभारी आल बालाघाट प्रभारी आलोक मिश्रा, श्रीमती पुष्पा बिसेन, जिलाध्यक्ष राजा सोनी की मुख्यातिथि पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष का सम्मान किया गया। वहीं एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ चौहान को बालाघाट की जवाबदेही देकर नियुक्ति कर दोनों का सम्मान किया गया और संगठन को मजबूती देने का अश्वासन भी दिया गया। इस अवसर पर सागर कटौते ने कहा कि मेरे द्वारा लगातार 6 वर्षो से छात्र हित की लड़ाई पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दयाल वासनिक के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है और आगे भी छात्रों की लड़ाई जारी रहेगी। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस परिवार का आभार प्रकट किया।

- Advertisement -

कलेक्ट्रेट पहुंच किया धरना प्रदर्शन
कार्यक्रम के बाद सभी एनएसयूआई पदाधिकारियों एवं छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नई शिक्षा नीति के नियमों एवं बेरोजगारी, छात्रवृत्ति घोटाले के विराध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान समस्त एनएसयूआई छात्रों ने जमकर नारेबाजी की एवं कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा।

- Advertisement -
error: Content is protected !!