बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले के कंजई से लेकर बालाघाट मेन रोड में डामरीकरण के साथ-साथ मरम्मतीकरण सड़क के दोनों ओर पटरी भराई का कार्य किया गया है। कहीं छुई वाली मिट्टी डाली गई है तो कहीं जेसीबी से खरोच कर चिकना कर दिया गया है तो बहुत जगह पट्टी भराई नहीं किया गया है। वहीं मुख्य सड़क डामर रोड के दोनों ओर की पटरी मुख्य सड़क के बराबर समतल नहीं है। दोनों ओर की पटरी की ऊंचाई मुख्य सड़क से थोड़ी कम होने के कारण साइकिल मोटरसाइकिल चालक अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं, इसके पहले भी मुख्य मार्ग पर बड़ी दुर्घटना घट चुकी है। इस तरह से बालाघाट से कंजई मार्ग पटरी भराई का कार्य पूरी तरह औचित्यहीन नजर आ रहा है जिसमें आने-जाने वाले आम राहगीरों मोटरसाइकिल चालकों व स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। साइड सोल्डर में चिकनी छुई डाल दी गई है। मोटरसाइकिल चालक गाड़ी साइड सोल्डर में जाते ही स्लिप होने लगती है वहीं गाड़ी स्लिप होकर सड़क में गिर सकती है जिससे किसी बड़ी दुर्घटना का होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
- Advertisement -
ठेकेदार ने मनमाने तरीके से किया है काम
ठेकेदार ने मनचाहे तरीके से कुछ भी काम किया है कहीं पट्टी भराई कहीं नहीं किए देखा जाए तो और औचित्यहीन तरीके से पट्टी भराई का काम किया गया। निकट भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से पट्टी भराई के कारण इनकार नहीं किया जा सकता, यदि कोई व्यक्ति या स्कूली छात्र छात्राएं असमय काल के गाल में समा जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? कुछ वर्ष पूर्व भी मानपुर पेट्रोल पंप के पास पांगा तालाब मोड़ पर एक स्कूली छात्रा जो तत्कालीन समय में कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत थी, डामर रोड़ व पटरी के समतल न होने से ही उसकी जान जा चुकी है।