Balaghat News : अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त

Rashtrabaan

लालबर्रा, राष्ट्रबाण। दक्षिण वनमंडल बालाघाट सामान्य वन मंडल अधिकारी मीना मिश्रा के मार्गदर्शन एवं उपवन मंडलाधिकारी कटंगी बीआर सिरसाम के निर्देशन में वन परिक्षेत्र लालबर्रा सामान्य अंतर्गत बुधवार को बीट बहियाटिकुर से 2 ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेत परिवहन करते हुए जब्त किए गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर ट्राली मालिक मरेरा ग्राम के निवासी है। क्षेत्र में रोजाना वन अमला गश्त करते रहता था, इसलिए अवैध रेत परिवहन करने वालों पर नजर रखी जाती है। साथ ही कोई जंगल में प्रवेश न कर पाए, इस पर भी हमेशा नजर बनाए रखते है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की अपील है कि अवैध रूप से रेत परिवहन कर प्राकृतिक संपदा को नष्ट न किया जाए। इस कार्रवाई में वन चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम सोनवंशी, वनपाल टीआर हनोते, वनपाल पीएल चौधरी, वनरक्षक मत्तम नगपुरे, लक्ष्मण पंद्रे, भूपेंद्र सिरसाम, हिमांशु घोरमारे, उत्सव राहंगडाले, विजय मरावी, सुरक्षा श्रमिक हरि भाऊ सहित स्टाफ का योगदान रहा।

- Advertisement -
error: Content is protected !!