Betul News : रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में पत्रकार छवीनाथ भारद्वाज, व्यापारी शम्भु सिंह को मिली जमानत; 10 लोगों पर मामला हु था मामला दर्ज

Rashtrabaan

बैतूल, राष्ट्र्बाण| बैतूल (Betul) जिले के सारनी तहसील के बागडोना निवासी रविंद्र देशमुख हाई प्रोफाइल आत्महत्या मामले में सारणी थाने में पंजीकृत अपराध क्रमांक 444 / 24 धारा 108,3(5)के तहत पंजीकृत प्रकरण दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस द्वारा 10 लोगों को आरोपी बनाया था उसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अन्य चार लोगों पत्रकार छविनाथ भारद्वाज और शोभापुर कॉलोनी के प्रतिष्ठित व्यापारी शंभू सिंह सलैया निवासी बलिराम बगडोना निवासी नरेंद्र सिंह को आरोपी बनाया गया

- Advertisement -

आज शंभू कुमार सिंह पिता कामेश्वर सिंह निवासी सतपुरा नगर बगडोना एवं छविनाथ भारद्वाज पिता रामराज भारद्वाज निवासी पाथाखेड़ा की जमानत आवेदन पर अधिवक्ता संदीप रघुवंशी एवं आशीष ठाकुर ने शंभू सिंह एवं पत्रकार छविनाथ भारद्वाज की ओर से अधिवक्ता अजय सिंह चौहान अभय चौहान प्रविण पाण्डे आरोपियों की ओर से अपना पक्ष रखा जिस पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय हेमंत कुमार यादव द्वारा पत्रकार छविनाथ भारद्वाज और शंभू सिंह को नियमित जमानत प्रदान की गई । गौरतलब है कि सारणी पुलिस द्वारा मृतक रविंद्र देशमुख की आत्महत्या के मामले में पहले 10 लोगों पर मामला पंजीबद किया गया था उसके पश्चात राजनीतिक दबाव के कारण अन्य चार लोगों पर मामला दर्ज किया था और पुलिस गिरफ्तारी में पत्रकार छविनाथ भारद्वाज शंभू सिह शोभापुर बलिराम निवासी सलैया को न्यायालय में पेश किया था वहीं एक अन्य आरोपी मोनू ट्रेडर्स के संचालक नरेंद्र सिंह को पुलिस द्वारा फरार बताया गया था

- Advertisement -
error: Content is protected !!