भिंड, राष्ट्रबाण। भिंड के गोरमी में फिल्म की तरह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां 3 बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 25 हजार रुपए लूट लिए। विरोध कर रहे कर्मचारी को उन्होंने गोली मार दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कर्मचारी का ईलाज जारी है। एक लुटेरे को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसकी निशानदेही पर बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि वारदात को गोरमी इलाके के कुसुम पेट्रोल पंप पर रविवार शाम अंजाम दिया गया। तीनों आरोपी मुरैना जिले के रहने वाले हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार शाम करीब 7.30 बजे गोरमी के मेहगांव रोड स्थित कुसुम फीलिंग सेंटर पर तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे। एक बदमाश ऑफिस केबिन के बाहर खड़ा हो गया, दो अंदर घुसे। इनमें से एक लंगड़ाते हुए अंदर आया, दूसरे ने कर्मचारी आशीन खान के ऊपर पिस्टल तान दी। दूसरा कैश छुड़ाने लगा। जब आशीन ने कैश नहीं छोड़ा तो उसके ऊपर फायर कर दिया। गोली आशीन के बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी। इस दौरान पंप पर काम करने वाला दूसरा कर्मचारी देवराज सिंह ऑफिस की ओर दौड़ा। बाहर खड़े तीसरे नकाबपोश बदमाश ने उसके ऊपर कट्टा तान दिया। इसके बाद हवाई फायर करते हुए तीनों बदमाश वहां से भाग निकले।
- Advertisement -
जेल से जमानत पर बाहर आए और की लूट
पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दी। भिंड पुलिस के साथ ही अंबाह और सिहोनिया थाने को भी सूचना दी गई। बदमाशों की लोकेशन हरीक्षा गांव तक मिली। भिंड पुलिस ने पीछा करते हरीक्षा गांव के बीहड़ से देर रात 11 बजे एक लुटेरे रिंकेश तोमर को पकड़ लिया। रिंकेश अंबाह (मुरैना) का रहने वाला है। उसके पास से लूट की रकम में हिस्से के 5 हजार रुपए बरामद कर लिए गए। पुलिस ने रिंकेश तोमर से वारदात की पूरी कहानी उगलवा ली। उसने अपने दोनों साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए। वे दोनों लंबे समय से लूट के मामले में ग्वालियर जेल में बंद थे। पिछले महीने ही जमानत पर बाहर आए थे। आरोपियों ने लूट के लिए शाम का समय इसलिए चुना, जिससे बड़ी रकम हाथ लग सके। उन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम दिया।