Bhopal: मध्यप्रदेश में बिपरजॉय तूफान की दस्तक, लू से मिलेगी की राहत, कई जिलों में होगी बारिश

Rashtrabaan
Highlights
  • बिपरजॉय तूफान अपना सबसे ज्यादा असर चार इलाकों में दिखायेगा

भोपाल, राष्ट्रबाण। बिपरजॉय तूफान अब मध्यप्रदेश में भी एक्टिव होने जा रहा है। दरअसल गुजरात और राजस्थान के बाद अब बिपरजॉय तूफान मध्य प्रदेश में भी दस्तक देने जा रहा है। जिसके कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश होने की जानकारी मौसम विभाग दे रहा है। दरअसल 22 जून तक चक्रवात मध्य प्रदेश में एक्टिव रहेगा जो 21 जून से अपना असर दिखाना शुरू कर देगा। ऐसे में लू से लोगों को राहत मिलेगी,साथ ही तपती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल एवं उज्जैन संभाग में भी बारिश के आसार हैं। चक्रवात की दिशा और उसके आगे बढ़ने की स्थिति के अनुसार आज से मौसम करवट ले सकता है। बारिश के साथ आंधी की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी रह सकती है।
भोपाल मौसम मौसम विभाग के अनुसार गवलियर-चंबल में 19 और 20 जून को तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। वहीं गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में भी बारिश के आसार हैं।

- Advertisement -

इन जिलों में दिखेगा बिपरजॉय का असर

- Advertisement -

भोपाल मौसम विभाग केंद्र के अनुसार बिपरजॉय तूफान अपना सबसे ज्यादा असर चार इलाकों में दिखायेगा। जिसमे भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में इसका अधिक असर देखने को मिलेगा। राजधानी भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बारिश होगी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!