भोपाल, राष्ट्रबाण। भोपाल में गाय के साथ क्रूरता का मामला प्रकाश में आया है। यहाँ गाय को हरी घास चरते देखना पड़ोसी भैंस मालिक का इतना नागवार गुजरा कि उसने लाठी से गर्भवती गाय को बेरहमी से पीट दिया। पेट में गंभीर चोट लगने से गाय का गर्भपात हो गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने गाय पालक के पड़ोसी आरोपित हकीम के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच के लिए पुलिस ने दो माह के भ्रूण का पोस्टमार्टम भी कराया है। घटना गुनगा थाना इलाके के ग्राम हर्राखेड़ा में हुई। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। गुनगा थाना पुलिस के मुताबिक हर्राखेड़ा निवासी 65 वर्षीय बटनलाल गौर ने अपने घर में गाय पाल रखी है। दोपहर के समय गाय घर के आसपास चरने जाती है। उनके पड़ोसी हकीम खान के पास भैंस पली हुई हैं। सोमवार शाम करीब चार बजे उनकी गाय घर से कुछ दूर चर रही थी, तभी हकीम ने गाय पर बेहरमी से लाठी बरसाना शुरू कर दिया। बटनलाल की बेटी माया किसी तरह हकीम के चंगुल से छुड़ाकर गाय को घर लेकर लाई। रात के समय घर में बंधी गाय का गर्भपात हो गया। मंगलवार को बटनलाल ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजकर आरोपित हकीम के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।