Bhopal News: भाजपा ने गठित की सीएम शिवराज सहित 9 सदस्यीय प्रबंधन समिति

Rashtrabaan
Highlights
  • गृह मंत्री अमित शाह के दौरे बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा हो गई एक्टिव

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश विधानसभा को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी एक्टिव मोड में नजर आने लगी है। गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के बाद भाजपा ने आगामीन विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव में चार माह का समय बचा है। इसके लिए भाजपा प्रदेश में पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। बता दें कि भाजपा द्वारा चुनाव प्रबंधन समिति के लिए सीएम शिवराज सिंह सहित नौ नाम किए गए है। वहीं चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव के साथ चुनाव प्रबंधन समिति की 9 सदस्यीय समिति की अहम भूमिका होगी। समिति अब मतदान तक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। अब 15 से 17 जुलाई के बीच होने वाली भाजपा की बैठकें अहम बताई जा रही है। इसमें भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव शामिल होगी। इस बैठक में प्रदेश में चुनाव के लिए कमेटियों की घोषणा की जाएगी।

- Advertisement -

यह है 9 सदस्यीय समिति
चुनाव प्रबंधन समिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश भारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानंद, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रहलाद पटेल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल है। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 11 जुलाई को भोपाल दौरे के बाद भाजपा एक्टिव हो गई है। गृह मंत्री ने भोपाल में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली थी। इसके बाद से भाजपा के नेता मध्य प्रदेश में पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहे है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!