भोपाल, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा ने चुनावी तैयारियां तेजी कर दी है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर और अनूपपुर के दौरे पर रहेंगे। सीएम अनूपपुर जिले को 300 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे। तो वहीं जनदर्शन के तहत नागरिकों से मुलाकात करेंगे। साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से अमरकंटक तिराहा तक रोड शो करेंगे। अनूपपुर के शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं 5600 करोड़ की लागत के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की नई 660 मेगावाट पॉवर यूनिट का भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज के साथ प्रभारी मंत्री मीना सिंह, खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम अमरकंकट में ही रात्रि विश्राम कर सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री आज दोपहर 12.55 बजे जबलपुर के डुमना एअरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां वे रामलीला मैदान में आयोजित समरसता यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह समापन समारोह दोपहर 1 बजे होगा। इसके बाद दोपहर 2.15 बजे डुमना एयरपोर्ट से रवाना होंगे। बता दें कि समरसता यात्रा सिंगरौली, सीधी, रीवा सतना, पन्ना, दमोह जिलों का भ्रमण करते हुए 12 अगस्त को सागर में संपन्न होगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।
Bhopal News: सीएम शिवराज आज देंगे अनूपपुर को विकास कार्यों की सौगात
Highlights
- जबलपुर की समरसता यात्रा में भी होंगे शामिल