Bhopal News: बेटी को मिली टिकिट फिर भी पिता गौरीशंकर बिसेन ने भर दिया निर्दलीय नामांकन

Rashtrabaan

भोपाल,राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही अजीब से उतार चढ़ाव देखे जा रहे हैं। इसी प्रकार बालाघाट में देखने को मिला है। दरअसल यहां से इस बार भाजपा ने तत्कालीन विधायक गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को टिकिट दिया है। लेकिन फिर भी कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने निर्दलीय नामांकन दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया है। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 667 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया है। बालाघाट सीट पर भाजपा की मौसम बिसेन का मुकाबला कांग्रेस की अनुभा मुंजारे से है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर की बेटी को भाजपा ने चुनाव का टिकट तो दिया है, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से वह अब तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाई हैं। इसे देखते हुए बैकअप प्लान के रूप में उनके पिता गौरीशंकर ने ही इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। माना जा रहा है कि अगर 30 अक्टूबर तक मौसम सिंह बिसेन की तबीयत ठीक नहीं होती है तो भाजपा गौरीशंकर को ही बी-फॉर्म देकर अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। इसी वजह से फिलहाल गौरीशंकर बिसेन से यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।

- Advertisement -

17 नवम्बर को होने है चुनाव…

- Advertisement -

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी हुई थी और नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर होगी। मध्य प्रदेश में इस बार 5.60 करोड़ से अधिक मतदाता 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!