Bhopal News: दिग्विजय ने कहा: पाकिस्तान से पैसे लेकर जासूसी करने वाले देशभक्त

Rashtrabaan
Highlights
  • दिग्विजयसिंह के बयान पर भाजपा का तीखी तेवर

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। आरोप प्रत्यारोप के दौर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक और बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बीजेपी पर मध्य प्रदेश में नूंह जैसी हिंसा कराने की योजना बनाने के आरोप लगाए जाने के बाद से बीजेपी बिफरी हुई है। पार्टी नेताओं ने दिग्विजय सिंह पर हमला किया था। अब इसपर दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘भाजपा की जो डिक्शनरी है उसके अंदर जो भाजपा के नेताओ औऱ जो व्यक्ति आईएसआई से पैसा लेकर उनकी जासूसी करता है वो भाजपा की नजरों में राष्ट्रभक्त है… और हम जिनका पूरा जीवन इन ताकतों से लड़ने में बीत रहा है,…जिसने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अपना बयान दिया है स्टैंड लिया है आज वो राष्ट्रभक्त है ना कि आईएसआई सै पैसा लेकर उनकी जासूसी करने वाले।’ गौरतलब हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को आशंका जताया था कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की योजना मध्य प्रदेश में भी हरियाणा के नूंह की तरह दंगे कराने की है क्योंकि सत्ताधारी पार्टी जानती है कि उसके खिलाफ लोगों में बहुत नाराजगी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी। दिग्विजय सिंह ने कहा, ”जिस तरह से इन लोगों ने हरियाणा के नूंह में दंगे किए, उनकी योजना (यहां भी) ऐसे ही दंगे भड़काने की है क्योंकि भाजपा जानती है कि उनके खिलाफ बहुत आक्रोश है…’

error: Content is protected !!