Bhopal News: शिक्षा मंत्री इंदर परमार आज ट्रांसफर करेंगे आरटीआई की राशि

Rashtrabaan
Highlights
  • निजी स्कूल संचालकों की मांगें हुई पूरी

भोपाल, राष्ट्रबाण। प्रदेश में लंबे समय से निजी संचालकों की मांगे आखिरकार आज पूरी हो गई। आज स्कूल संचालकों को सिंगल क्लिक से 394 करोड़ से अधिक की आरटीआई राशि जारी की जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार 300 करोड़ से भी ज्यादा की राशि जारी करेंगे। बता दें कि निजी स्कूल संचालक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार बुधवार 9 अगस्त को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में नि:शुल्क अध्ययनरत बच्चों की प्रतिपूर्ति राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। प्रदेश के 18 हजार 440 निजी विद्यालयों में अध्ययनरत् लगभग 8 लाख 50 हजार विद्यार्थियों की 394 करोड़ 41 लाख रुपए की प्रतिपूर्ति राशि अंतरित की जाएगी। राशि अंतरण कार्यक्रम राज्य मंत्री परमार के भोपाल स्थित निवास कार्यालय पर सुबह 9.30 बजे आयोजित होगा। तो वहीं मंत्री परमार राज्य शिक्षा केंद्र अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा में जिलों में संपादित किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों के आधार पर समस्त 52 जिलों का सत्र 2022-23 का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड एवं जिलों की वार्षिक रैंकिंग भी जारी करेंगे। इंदर परमार माह फरवरी में आयोजित शैक्षिक ओलंपियाड जिला स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित करेंगे। प्रतियोगिता 23-24 फरवरी को प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी।

- Advertisement -

यह अधिकारी रहेंगे उपस्थित
इस कार्यक्रम में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिसमें समस्त जिला परियोजना समन्वयक, बीआरसी, नोडल अधिकारी एवं अशासकीय स्कूल सहित अभिभावकगण कार्यक्रम के सजीव यू-ट्यूब प्रसारण के माध्यम से जुड़ेंगे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!