Bhopal News: इंदौर, भोपाल और जबलपुर सहित अन्य 38 जिलों में भारी बारिश

Rashtrabaan
Highlights
  • इंदौर में 2, नर्मदापुरम में 3 और भोपाल में 2 इंच से ज्यादा हो चुकी है बारिश
  • पन्ना और टीकमगढ़ में बिजली गिरने से 6 की मौत

भोपाल, राष्ट्रबाण। अगले दो-तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्से में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित अन्य 38 जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में ढाई से 4 इंच तक बारिश हो सकती है। अरब सागर के ऊपर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है, जो मध्यप्रदेश में भी एक्टिव हो चुका है। 24 घंटे के अंदर मलाजखंड, नर्मदापुरम में 3-3 इंच से ज्यादा बारिश हुई तो इंदौर में 2 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं पिछले 3 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। गुरुवार से अरब सागर के ऊपर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया। इसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। यह सिस्टम शुक्रवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग भोपाल ने शुक्रवार को प्रदेशभर में भारी बारिश होने का अनुमान बताया है।
बिजली गिरने से 6 की मौत
झमाझम बारिश के बीच गुरुवार को बड़वानी के सेंधवा में नदी-नाले उफान पर आ गए। यहां धनोरा गांव के बीच में नाले पर बनी करीब 7 फीट ऊंची पुलिया पर पानी आ गया। जिससे नाले के आसपास के घरों और जिला सहकारी बैंक में पानी घुस गया। सड़क पर खड़े वाहनों में भी पानी भर गया। वहीं भोपाल में देर रात तक तेज बारिश का दौर जारी रहा। शुक्रवार सुबह से ही इंदौर, खंडवा, सागर, विदिशा, धार और छिंदवाड़ा में भी तेज पानी गिर रहा है। मिली जानकारी अनुसार पन्ना में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, टीकमगढ़ में भी बिजली गिरने से दो किसानों ने दम तोड़ दिया।
मंडला-रीवा में डेढ़ इंच ज्याद बारिश की गई दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बाद प्रदेश के मंडला और रीवा में करीब डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी, इंदौर में पौन इंच पानी गिरा। वहीं, मलांजखंड, खजुराहो, उज्जैन, सतना, जबलपुर और सागर में भी भारी बारिश हुई। सागर, नर्मदापुरम, बड़वानी सहित कई जिलों में बारिश का क्रम जारी है।
यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश का अलर्ट है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!