Jhabua News: पेड़ पर लटका मिला पुलिस हेड कांस्टेबल का शव

Rashtrabaan
Highlights
  • बीते कई दिनों से नहीं आया था ड्यूटी, जांच में जुटी झाबुआ पुलिस

झाबुआ, राष्ट्रबाण। देश सहित प्रदेश में आत्महत्या करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी बीच मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस हेड कांस्टेबल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। कांस्टेबल का शव हवाई पट्टी के समीप एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला है। कांस्टेबल द्वारा आत्महत्या की खबर से थाने की पुलिस सख्ते में है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार झाबुआ जिले के काकनवानी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेंद्र भिड़े का शव झाबुआ हवाई पट्टी के समीप पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर झाबुआ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक कई दिनों से अपनी ड्यूूटी में अनुपस्थित था। उसने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया होगा पुलिस इसकी जांच में जुटी है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को लेकर चुप्पी साध ली है। तो वहीं जांच के बाद स्पष्टीकरण देने की बात कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अधिकारियों की प्रताडऩा से उसने मौत को गले लगा लिया होगा? फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह पता चलेगी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!