भोपाल, राष्ट्रबाण। एक और चुनाव आयोग द्वारा प्रेसवार्ता के माध्यम से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में बीजेपी को शनिवार को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना इस्तीफा वायरल कर इसकी जानकारी दी है। वहीं अजय प्रताप सिंह के इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि सीधी लोकसभा सीट से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर सिंह पार्टी से नाराज थे और शायद इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। मध्य प्रदेश से ऊपरी सदन के सांसद ने अपना इस्तीफा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजा है। सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया। बीजेपी ने उन्हें मार्च 2018 में राज्यसभा के लिए नामित किया था। राज्यसभा सदस्य तौर पर उनका कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म होने वाली है। पार्टी ने उन्हें दोबारा राज्य से उम्मीदवार नहीं बनाया था। जेपी नड्डा को लिखे एक लाइन के पत्र में उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।’
- Advertisement -
लोकसभा चुनाव पर चयन प्रक्रिया से थे नाराज…
- Advertisement -
बता दें कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि हालांकि वह सीधी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने वहां से राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा है। अटकलें हैं कि इसी बात से नाराज होकर उन्हें बीजेपी से इस्तीफा दे दिया।
- Advertisement -
भाजपा पर लगाए आरोप, कहा भाजपा की कथनी और करनी में फर्क…
- Advertisement -
इस्तीफा देने के बाद सिंह ने पीटीआई से कहा , ‘बीजेपी की कथनी-करनी में अंतर है। आज के दौर की पार्टी को मैं अपने उपयुक्त नहीं पाता हूं।’ बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। जिसमें पार्टी ने सीधी लोकसभा से राजेश मिश्रा, छिंदवाड़ा से बंटी साहू, बालाघाट से भारती पथरी को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी छओड़ने से पहले राज्यसभा सांसद ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। माना जा रहा है कि अब वे निर्दलीय चुनावी रण में उतर सकते हैं।