Bhopal News: नरोत्तम मिश्रा का तंज: भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह बोलने वाले कन्हैया खोलेंगे मोहब्बत की दुकान

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। इन दिनों एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी बने कन्हैया कुमार मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। ऐसे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सामने तंज कसते हुए उन्होंने कन्हैया कुमार और कांग्रेस को घेरा है। दरअसल प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा नेता डा. नरोत्‍तम मिश्रा कांग्रेस के नेताओं पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं चूकते। कमलनाथ और दिग्‍विजय सिंह तो अक्‍सर उनके निशाने पर रहते ही हैं, लेकिन अब उन्‍होंने हाल ही में एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी बने कन्हैया कुमार कुमार को भी निशाने पर लिया है। आपको बता दें कि कन्‍हैया कुमार शनिवार को भोपाल आए थे और आज वे इंदौर में कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष कमलनाथ और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह के साथ इंदौर में आदिवासी युवा महापंचायत में शिरकत कर रहे हैं। नरोत्तम ने तंज कसते हुए कहा- आप इससे अंदाज लगा सकते हैं कि इनका (कांग्रेस) ‘भारत जोड़ो’ कैसा है। जिनकी नफ़रत है पहचान, कांग्रेस उनसे खुलवा रही है मोहब्बत की दुकान। तीनों एक साथ हैं, जो ज़ाकिर नाइक को शांतिदूत कहते थे, लादेन जी कहते थे, वो भी एक ही मंच पर हैं। सिख नरसंहार के खून के छींटे जिनके चेहरे पर हैं, वे भी हैं। भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह-इंशाअल्लाह बोलने वाले कन्हैया कुमार भी उसी मंच पर हैं। नरोत्तम मिश्रा ने इस तिकड़ी पर तंज कसते हुए कहा कि जॉन-जानी-जनार्दन तीनों है। अब आप इससे अंदाज़ कर लीजिए कि ये किस तरह की कांग्रेस है। एक हमारी पार्टी है। एक तरफ़ राष्ट्रवादी लोग हैं, जो राष्ट्र की आराधना करते हैं। दूसरी तरफ की नफ़रत की दुकान और नफ़रत का सामान उनकी दुकानों में भरा हुआ है और ये मोहब्बत की दुकान का नाम दे रहे हैं, वो लोग हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!