bhopal News: एनआईए की टीम ने 15 से अधिक लोगों उठाया

Rashtrabaan
Highlights
  • टेरर फंडिंग का मामला, 'ट्रांजेक्शन ट्रेल के जरिए अकाउंट में मंगवाए थे पैसे

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से एनआईए की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी सिलसिले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ‘ट्रांजेक्शन ट्रेल के जरिए अलग-अलग अकाउंट में पैसे मंगवाए गए थे। उठाए गए लोगों के अकाउंट में विदेश से फंड के पैसे आए थे। वहीं पीएफआई को फंडिंग करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। टेरर फंडिंग को लेकर कार्यवाही हुई थी, जिसमें ‘ट्रांजेक्शन ट्रेल के जरिए अलग-अलग अकाउंट में पैसे मंगवाए गए थे। यह पैसे विदेश से उन लोगों के अकाउंट में आए थे जिन्हें एनआईए ने उठाया था।

- Advertisement -

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विदेश से आए फंड को कुछ कमीशन लेकर आगे पैसे को बढ़ा दिया जाता था। मध्यप्रदेश के साथ-साथ देशभर में पीएफआई को फंडिंग करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 5 से 7 प्रतिशत कमीशन लेकर बैंक खातों से पैसे निकालकर पीएफआई सदस्यों को रकम दी जाती थी। बैंक खातों की पड़ताल के बाद मध्य प्रदेश में एनआईए की टीम ने 10 से अधिक लोगों को राउंडअप किया है। इसके साथ ही यह गरीब परिवारों को टारगेट करके पीएफआई सदस्यों को फंडिंग कराता था। वहीं एनआईए को 15 से अधिक लोगों की अभी भी तलाश है।

- Advertisement -

सूत्रों की मानें तो बैंक में गलत जानकारी देकर खाते खुलवाए जाते थे। एनआईए ने जिन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था उन्हें यह नहीं पता था कि पैसे किसके है। विदेश के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों से अकाउंट में करोड़ों हजारों में फंडिंग की जाती थी। फिलहाल प्रदेश के उज्जैन, रतलाम इंदौर सहित दो अन्य जिलों में पड़ताल जारी है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!