Bhopal News: पुलिसकर्मियों को सोमवार से मिलेगा वीक ऑफ, सीएम की घोषणा के बाद डीजीपी ने दिए निर्देश

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की गई थी,जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने की बात भी शामिल थी,ऐसे में शुक्रवार को डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेकर इस कि पहल सोमवार से करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को सप्ताह में मिल रहे वीकली ऑफ से वह स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रख पाएंगे। साथ ही अपने परिवार के लिए भी समय निकाल पाएंगे। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि साप्ताहिक अवकाश पुलिस में नई ऊर्जा का संचार करने की ओर एक सकारात्मक कदम है। मुख्यमंत्री ने पुलिस की चुनौतियों को समझते हुए यह संवेदनशील निर्णय लिया है, इसकी गंभीरता को समझें और सोमवार से व्यवस्था लागू करें। सभी जिलों में रोस्टर सिस्टम बनाकर प्रभावी रूप से इसका पालन किया जाना सुनिश्चित करें। इस बात का खास ध्यान रखें कि सभी मैदानी पुलिस कर्मचारियों को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि थानों में छुट्टी का रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जाए कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध हो। साथ ही पर्याप्त महिला पुलिस बल मौजूद हो ताकि पीड़िताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!