Bhopal News: रवि करण साहू बने मप्र तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष

Rashtrabaan
Highlights
  • तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने जारी किया आदेश

भोपाल, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव के आते ही प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों व तरक्की का दौर शुरू हो चुका है। इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने रवि करण साहू को तेलघानी बोर्ड का अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड का गठन किया गया था। तो वहीं प्रदेश में चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी जातियों और अलग-अलग वर्गों को साधने में जुटी हुई है। जातियों को साधने के लिए सरकार ने 4 नए बोर्ड बनाए थे। इसमें स्वर्ण कला बोर्ड, रजक कल्याण बोर्ड, तेलघानी बोर्ड और विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड बनाने का आदेश जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि सीएम हाउस में हुई पंचायतों में इनके गठन को लेकर पहले ही घोषणाएं की गई थीं। भोपाल के बीएचईएल में साहू समाज के सम्मेलन में सीएम ने तेलघानी बोर्ड के गठन का ऐलान किया था। चारों बोर्ड मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अधीन संचालित किए जाएंगे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!