भोपाल, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। भाजपा मप्र और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव तैयारी को लेकर कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। इसी बीच भाजपा ने प्रदेश के 39 विधान सभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के पहले ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी। अब भाजपा की दूसरी सूची भी लगभग तैयार हो चुकी है। दूसरी सूची में 52 विधान सभा सीटों पर नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं। केंद्र की अनुमति मिलते ही दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर चंबल, मालवा और महाकौशल क्षेत्र की हारी हुई सीटों के नाम फाइनल हो गए है। बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने सूची भेज दी है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 17 अगस्त गुरुवार को 39 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। वहीं अब दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, एमपी चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा की उपस्थिति में फाइनल नामों पर मुहर लग चुकी है। अब सिर्फ नामों की घोषणा बाकी है।
Bhopal News: भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची लगभग तैयार

Highlights
- 52 सीटों पर नाम तय, केंद्र का ग्रीन सिग्नल का इंतजार
Leave a comment
Leave a comment