Bhopal News: भाजपा प्रत्याशियों की ट्रेनिंग में 39 सीटें फतह करने बनी रणनीति

Rashtrabaan
Highlights
  • आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर, उम्मीदवारों को दिया गया जीत का मंत्र

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर भाजपा द्वारा तैयारी जोरों पर चल रही है। अमित शाह की टीम के 230 बीजेपी प्रवासी विधायक सभी विधानसभा में डेरा डाले हुए है। जबकि आज भोपाल भाजपा प्रदेश कार्यालय में 39 घोषित प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी गई। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को हर पहलू पर ट्रेनिंग दी गई। चुनाव मैनेजमेंट के तरीके सिखाए गए। ट्रेनिंग के बाद सभी प्रत्याशी ग्राउंड पर मोर्चा संभालेंगे। प्रत्याशियों को प्रशिक्षण में बताया गया कि कैसा व्यवहार करें, कैसा बर्ताव करें। सभी 39 सीटों पर जीत की रणनीति तय की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, चुनावी प्रभारी भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे।

- Advertisement -

उम्मीदवारों को मिला जीत का मूल मंत्र
बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशियों को नसीहत दी गई है कि आपका व्यवहार, बर्ताव और मेहनत ही जीत दिलाएगी। अकड़पन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शालीनता से बर्ताव करें। जो विरोध कर रहे हैं, उनसे भी शालीनता से बात करें। विपक्ष के नाराज लोगों से भी संपर्क बनाएं। जो खामी दिखे तुरंत प्रदेश संगठन को बताई जाएं। बड़े भरोसे के साथ टिकट दिया गया है। कई लोग दौड़ में थे, उसमें से आपका चुनाव हुआ है। एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। पूरी विधानसभा में किसी को नजर अंदाज न करें।

- Advertisement -

इस बैठक से पहले चाचौड़ा से प्रत्याशी प्रियंका मीणा ने कहा कि दिग्विजय सिंह के भाई के सामने टिकट मिला है। टक्कर तो होगी, लेकिन चुनाव में मजा आएगा। कांग्रेस ने जो कुछ काम नहीं किया है, उसका फायदा बीजेपी को मिलेगा। बीजेपी प्रत्याशी लाल सिंह आर्य ने कहा कि आज वरिष्ठ नेता प्रशिक्षण देंगे। जो भी गाइडलाइन सौंपी जाएगी, उसी के तहत क्षेत्र में काम करेंगे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!