Bhopal News: मध्यप्रदेश में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, अलग-अलग जिलों में ही रही लगातार बारिश

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। लगातार बारिश से जहां जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है तो कई इलाकों में पानी भर जाने की शिकायतें मिल रही हैं। भोपाल में शुक्रवार की दोपहर को तेज बारिश हुई। जबलपुर, विदिशा, रायसेन में सुबह से बारिश हो रही है। रीवा समेत 14 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में तेज बारिश हो सकती है। वहीं छिंदवाड़ा में 15 दिनों बाद हुई बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत पाई है।

- Advertisement -

सिवनी में 24 घँटे में हुई ढाई इंच बारिश

- Advertisement -

पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। सिवनी में ढाई इंच पानी गिर गया। उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर और नौगांव में भी तेज बारिश हुई। भोपाल, बैतूल, सतना, दमोह, टीकमगढ़, खरगोन और ग्वालियर में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश जिलों में रात में पानी बरसा। यहां आज भी तेज बारिश होने का अनुमान है।
सिवनी में गुरुवार से लगातार बारिश जारी है। बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। बारिश के साथ हवा चलने से एक घंटे के लिए रात में बिजली बंद हो गई थी। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि यदि नदी- नाले, पुल-पुलिया पर पानी हो तो उनको पार नहीं करें। सिवनी में गुरुवार से लगातार बारिश जारी है। बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। बारिश के साथ हवा चलने से एक घंटे के लिए रात में बिजली बंद हो गई थी। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि यदि नदी- नाले, पुल-पुलिया पर पानी हो तो उनको पार नहीं करें। रायसेन में गुरुवार-शुक्रवार की रात 1 घंटे तेज बारिश हुई। जिले में अब तक 780.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 24 घंटे में 18 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। रायसेन में गुरुवार-शुक्रवार की रात 1 घंटे तेज बारिश हुई। जिले में अब तक 780.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 24 घंटे में 18 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!