सीमा हैदर मामले में आईबी का बड़ा खुलासा: गांव की महिला दिखने के लिए किया मेक अप

Rashtrabaan

दिल्ली,राष्ट्रबाण। लगातार सुर्खियों में रह रही पाकिस्तान की सीमा हैदर के मामले में आईबी ने चौकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल सीमा हैदर को लेकर आईबी की तरफ से किए गए कई खुलासे में उसके भारत में मौजूदगी पर संदेह पैदा क्या गया है। आईबी को शक है कि सीमा हैदर उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रही है। सीमा हैदर के मामले में आईबी को गहरी जानकारी मिली है। आईबी के खुलासे में उस तीसरे शख्स का जिक्र है जिसकी मदद से सीमा को भारतीय बॉर्डर के अंदर दाखिला करवाया गया था। आईबी के मुताबिक उसका मेकअप और ड्रेसअप इस कदर किया गया था जिससे वह पूरी तरह से भारतीय महिला लगे। इसके लिए प्रोफेशनल की मदद भी ली गई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए सीमा ने अपने बच्चों को भी इस कदर ही ड्रेसअप करवाया था।

- Advertisement -

गांव वाले लूक पर उठ रहे सवाल..

- Advertisement -

आपको बता दें की सीमा हैदर के मेकअप को लेकर आईबी को संशय है। इस तरह का गेटअप महिलाएं नेपाल-भारत सीमा पर जिस्मफरोशी रैकेट या ह्यूमन ट्रैफिकिंग में शामिल होने और लोगों की नजरों से बचने के लिए करती हैं। जांच के दौरान सीमा हैदर को नोएडा स्थित सचिन के गांव तक पहुंचाने में मदद करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। एटीएस को यह भी पता चला कि उसने कुछ सैन्य अधिकारियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। भारत आने से पहले सीमा ने पाकिस्तान में करीब 70,000 पाकिस्तानी रुपये में एक मोबाइल फोन खरीदा था, जिसकी जानकारी उसने पूछताछ के दौरान एटीएस को दी। एटीएस ने उससे यह भी पूछा कि क्या उसे फोन पर मैसेज और चैट करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई थी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!