भोपाल,राष्ट्रबाण। भोपाल में फिर युवक को नग्न कर उसके साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत पीड़ित की पत्नी ने पुलिस कमिश्नर से की है और न्याय की गुहार लगाई है। दरसल मामला भोपाल के टीटी नगर थाने का हैं। जहां एक दलित युवक को नग्न कर पीटने का गंभीर आरोप लगा है। युवक की पत्नी ने पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र के कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति को हत्या के प्रयास के मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। तब उसके पति को लॉकअप में बंद कर पीटा गया। टीटी नगर थाने के एएसआई अखिलेश त्रिपाठी और एसआई सुनील रघुवंशी ने उसके पति को निर्वस्त्र कर फोटो और वीडियो बना ली। पिछले दिनों इन फोटो और वीडियो को दो बदमाशों के माध्यम से वायरल करा दिया। इस पूरे मामले में एसपी सांई कृष्णा थोटा ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार राहुल निरापुरे (27) अंबेडकर नगर मल्टी का रहने वाला है। उसकी पत्नी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में उसके पति को टीटी नगर पुलिस ने 22 सितंबर 2022 गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस ने लॉकअप में बंद कर तरह-तरह की यातनाएं दी गई थीं। राहुल के पांव के नाखून तक उखाड़ दिए गए थे। नग्न कर उनके फोटो और वीडियो लिए गए। पिछले दिनों पुलिसकर्मी अखिलेश त्रिपाठी और सुनील रघुवंशी ने इन फोटो और वीडियो को स्वयं बदमाश पप्पू पारवे और गोविंद शर्मा को दे दिया। पुलिसकर्मियों के इशारे पर आरोपियों ने वीडियो को वायरल कर दिया। अब महिला ने पुलिसकर्मियों सहित वीडियो को वायरल करने की धमकी देने वाले बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की है।
Bopal News: दलित युवक को पुलिस ने दी यातनाएं, युवक को नग्न कर पीटा: पीड़ित की पत्नी ने पुलिस कमिश्नर से की न्याय की मांग
Highlights
- भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र का मामला,पुलिस कर रही मामले की जांच
Leave a comment
Leave a comment