Breaking News: 15 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल: नितिन गडकरी

Rashtrabaan
Highlights
  • किसानों द्वारा तैयार हुए एथेनॉल से चलेंगी गाडिय़ां

प्रतापगढ़, राष्ट्रबाण। आने वाले समय में देश में पेट्रोल 15 रुपए लीटर मिलेगा, यह दावा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। ये सब होगा किसानों द्वारा तैयार किए हुए एथेनॉल की मदद से। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता भी होगा, क्योंकि ये सारा प्रोसेस देश का किसान करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा- अगस्त में टोयोटा कंपनी की गाडिय़ों को लॉन्च कर रहा हूं। ये सभी गाडिय़ां किसानों की ओर से तैयार किए एथेनॉल पर चलेंगी। जिसमें 60 प्रतिशत एथेनॉल, 40प्रतिशत बिजली और फिर उसका एवरेज पकड़ा जाएगा तो 15 रुपए लीटर पेट्रोल का भाव होगा। 16 लाख करोड़ रुपए का आयात है। अब ये सारा पैसा किसानों के पास जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को राजस्थान के प्रतापगढ़ दौरे में 5600 करोड़ रुपए के 11 प्रोजेक्ट का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया।
एथेनॉल से कैसे सस्ता होगा पेट्रोल
ई 20 पेट्रोल यानी एथेनॉल मिला पेट्रोल एक तरह का अल्कोहल होता है, जिसे स्टार्च और शुगर के फर्मेंटेशन से बनाया जाता है। इसके लिए गन्ने के रस, मक्का, सड़े आलू, सड़ी सब्जियां, मीठा चुकंदर, ज्वार, बांस या पराली का उपयोग किया जाता है। पराली गेहूं और चावल की भूसी को कहा जाता है। चूंकि ये सारी वस्तुएं खेतों में होती हैं, इसीलिए गडकरी ने कहा कि किसान ही ये ऊर्जा देंगे। इससे बनने वाले ईंधन में 80 प्रतिशत हिस्सा पेट्रोल और 20 फीसदी हिस्सा एथेनॉल का होगा। जिसे ई 20 पेट्रोल कहा जाता है। अभी पेट्रोल में केवल 10फीसदी एथेनॉल मिलाया जाता है, लेकिन आगे इसकी मात्रा बढ़ाई जाएगी। इससे ई 20 पेट्रोल के दाम घटेंगे। इसका उपयोग गाडिय़ों में किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने इसे बढ़ावा देने के लिए ईबीपी यानी एथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत 2025 तक देश में सभी जगह ई 20 पेट्रोल पंप उपलब्ध करवाने का टारगेट है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!