बुरहानपुर, राष्ट्रबाण। वो शिक्षक ही होता है जो बच्चों की भविष्य आधारशिला रखता है। इसी कारण परिजन भी अपने बच्चों को शिक्षक के पास उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भेजते है। लेकिन एक वाक्या आज मध्यप्रदेश में हुआ। जहां एक सरकारी स्कूल में समय से पहले छुट्टी कर दी गई और उसके बाद स्कूल में देशी मुर्गा और दारू की पार्टी की गई। दरअसल मामला बुरहानपुर जिले का है। यहां एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करती नजर आई। जिसे देखने के बाद शायद आप भी सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। मामला खकनार विकासखंड के प्राथमिक शाला सोनुद के स्कूल का है। जहां शिक्षकों ने स्कूल में ही दारू मुर्गा पार्टी की। स्कूल में निर्धारित समय से पहले बच्चों की छुट्टी कर दी और फिर वहीं मुर्गा बनाकर जमकर पार्टी की। सोशल मीडिया में इसका वीडियो जमकर वायरल भी हुआ। ये भी बताया जा रहा है कि स्कूल में बच्चे के एडमिशन के नाम पर दो देसी मुर्गे की भी मांग की गई।
- Advertisement -
स्कूल के बच्चों ने बताया कि बीते शुक्रवार को नवल सर, पवार सर और पण्डारे सर ने दोपहर तीन 3 बजे ही स्कूल छुट्टी कर दी। जिसके बाद वे मुर्गा लेने गए और फिर स्कूल में ही मुर्गा बनाकर दारू पार्टी की। वहीं इधर इस बात को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश व्यापत हैै, उनका कहना है कि ऐसे शिक्षकों को स्कूल से निकाल देना चाहिए, जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
इधर इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर का भी बयान सामने आया है, उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की। जो शिक्षक ऐसे कार्यों में लिप्त रहे है उनकी जांच कर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।