छतरपुर, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के छतरपुर के सटई थाना क्षेत्र के कसार गांव में शुक्रवार सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्यों की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे में पति पत्नी व पुत्री काल के गाल में समा गए। दरअसल घटना उस समय सामने आई है जब तीनों लोग अपने पिपरमेंट के खेत में काम कर रहे थे। घर के तीनों सदस्यों की अचानक मौत से गांव में सन्नता पसरा हुआ है। दरअसल शुक्रवार की सुबह पिपरमेंट खेत पर काम कर रहे हल्कू पुत्र छक्की लाल रैकवार उम्र 56 साल, फूला बाई पत्नी हल्कू रैकवार उम्र 50 साल और काजल पुत्री हल्कू रैकवार उम्र 17 साल करंट की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों को जब पता चला तो वह तत्काल तीनों लोगों को सटई अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से कसार सहित आसपास के गांव में गमगीन माहौल है।