Chhatarpur News: आवारा कुत्ते के काटने से हुई बच्ची की मौत: पोस्टमार्टम में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

Rashtrabaan

छतरपुर,राष्ट्रबाण। 10 साल की बच्ची को आवारा कुत्ता काटता है परिजन 1 माह तक भरपूर प्रयास करते हुए उसका इलाज करवाते हैं,लेकिन बच्ची की मौत हो जाती है। पढ़ने में यह घटना साधारण दिखाई दे रही है। लेकिन यह घटना उतनी ही पेचीदा है। दरअसल बच्ची की मौत के बाद जब उसका पोस्टमार्टम होता है तो डॉक्टर उसके शरीर मे सांप का जहर होना बताते हैं। घटना छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के ग्राम सिलावट की है। बताया गया है कि लड़की को कुत्ते ने काटा था लेकिन जब उसका परीक्षण किया गया तो उसके शरीर में सांप का जहर पाया गया। जहां अब जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सिलावट निवासी गौरीशंकर पाल ने बताया कि गांव के एक कुशवाहा परिवार की 10 वर्षीय बच्ची क्रांति कुशवाहा को करीब एक माह पहले गांव के एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। परिजनों ने बेटी क्रांति को सटई अस्पताल ले जाकर इंजेक्शन लगवाए लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ जिसके बाद परिजन क्रांति को छतरपुर लाए। छतरपुर में जब क्रांति का परीक्षण किया गया तो पता चला कि उसके शरीर में सांप का जहर फैला है। पिछले करीब एक सप्ताह से क्रांति की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और उसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। बीती रात करीब 2 बजे क्रांति ने अंतत: दम तोड़ दिया। जहां अब अलग अलग कायास लगाये जा रहे हैं कि महज कुत्ते के काटने से कैसे मौत हो गई।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!