Chhindwara News: 65 लाख के गबन में शिक्षा विभाग के बीईओ सहित 2 बाबू हुए सस्पेंड

Rashtrabaan
Highlights
  • वित्तीय अनियमितताओं के चलते बीईओ सहित दो बाबू पर की कलेक्टर ने की कार्यवाही

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। वित्तीय अनियमितता में 65 लाख के गबन में शनिवार को एक बीईओ का प्रभार छीन लिया गया। वहीं इस गबन में शामिल 2 बाबू को भी कलेक्टर शीतला पटले ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल इस मामले में पूर्व में एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य रहे आईएम भीमनवार पर भी कार्यवाही की गई है। दरअसल शिक्षा विभाग के सारना संकुल में पदस्थ बाबू अनिल कुडापे और किशोर जगदाले के द्वारा अपने पर्सनल खाते में लाखों रूपए का ट्रांजेक्शन किया गया था, जिसकी शिकायत ट्रेजरी विभाग के द्वारा ट्रेजरी ऑफिसर को की गई थी। ट्रेजरी ऑफिसर ने इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की थी शिकायत के बाद सहायक संचालक की एक टीम छिंदवाड़ा आई थी जिन्होंने पूरे मामले में जांच की और 65 लाख रुपये का गबन करना पाया गया। जिसके चलते कलेक्टर ने आरोपी बाबू अनिल कुडापे और किशोर जगदले को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। वहीं लापरवाही के चलते बीईओ से भी वित्तीय प्रभार छीना गया है। उनकी जगह अब डाइट प्राचार्य एमके पांडवा को बीईओ वित्तीय प्रभारी बनाया है। वही अशरफ अली बीईओ एकेडमिक की जिम्मेदारी दी है। गौरतलब है की इस मामले में जबलपुर से आई एक विशेष टीम ने जांच की थी जो 7 दिन तक जारी रही, जांच के आधार पर शनिवार को 2 बाबू एवं बीईओ पर कार्यवाही की गई है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!