Chhindwara News: जिला अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर 50 वर्षीय वृद्ध ने दी जान

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा,राष्ट्रबाण/ मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में शनिवार देर रात एक घटना सामने आई यहां पर 50 वर्षीय वृद्ध ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद आसपास हड़कम्प मच गया। दरअसल उक्त मरीज अपने उपचार के लिए भर्ती था, घटना के बाद पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौप दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शराब पीने का आदि था, जबकि हादसे के दिन भी वह शराब के नशे में था। मृतक की पहचान रामपत सिरसाम 50 वर्षीय के रूप में हुई है। वह सौंसर के सिरबारा का रहने वाला था। पुलिस द्वारा निकाली गई जानकारी में सामने आया है कि 50 वर्षीय वृद्ध पिछले 10 अगस्त से जिला अस्पताल में भर्ती था उसके पैर में तकलीफ होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसके पैर में आराम नही मिल रहा था जिसके बाद उसका लगातार इलाज जारी था। बताया जा रहा है कि मृतक ने दरमियानी रात करीब 3 बजे वह उठा ओर चौथी मंजिल पर जाकर दिवाल से कूद गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद जब चीख पुकार की आवाज सुनाई दी तो मृतक की पत्नी की नींद खुली ओर उसने बहार आकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे पता चला कि पति ने कूदकर आत्महत्या कर ली है। बहरहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं..

- Advertisement -

जिला अस्पताल में यह पहली घटना नही है इससे पहले भी कई लोग जिला अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदने के प्रयास कर चुके हैं। हालांकि उन्हें समय पर बचा लिया गया था। लेकिन जिला अस्पताल में शनिवार रात हुई वृद्ध की मौत के बाद जिला अस्पताल के प्रबंधन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। लगातार सुसाइड करने की कोशिश से लेकर आत्म हत्या जैसी घटनाएं सामने आने में बाद भी जिला अस्पताल का प्रबंधन गहरी नींद में सो रहा है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!