छिन्दवाड़ा, राष्ट्रबाण। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा एवं दिव्य दरबार के बाद छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथा सुनाने आ रहा हैं। दरअसल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ के स्नेहिल आमंत्रण को सहर्ष स्वीकारते हुये भारतवर्ष के प्रसिद्ध ख्याति लब्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पांच दिवसीय प्रभु कथा आयोजन हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस भव्य धर्म महोत्सव के संदर्भ में सांसद कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी 5 सितम्बर से 9 सितम्बर 2023 तक पंड़ित प्रदीप मिश्रा छिन्दवाड़ा नगरी में पांच दिनों तक प्रथु कथा प्रस्तुत करेंगे। कमलनाथ एवं नकुलनाथ द्वारा कथाचार्य प्रदीप मिश्रा से सतत चर्चा एवं जिलेवासियों की ओर से विनम्र अनुरोध के उपरांत पंड़ित जी ने पांच दिवसीय कथा आयोजन हेतु सुनिश्चित तिथि 5 से 9 सितम्बर का समय निर्धारित किया है। पंड़ित प्रदीप मिश्रा के छिन्दवाड़ा शुभागमन की तिथि निर्धारित होने से हर्षित कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने सम्पूर्ण जिलेवासियों को यह शुभ समाचार देते हुये प्रसन्नता व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि पंड़ित जी के छिन्दवाड़ा आगमन को लेकर हम सब हार्दिक रूप से प्रसन्न और उत्साहित है नाथद्वय ने कहा कि यह सर्वविदित है कि हमारा देश, हमारा प्रदेश और हमारा छिन्दवाड़ा जिला आध्यात्मिक परम्पराओं से जुड़ा हुआ है। पंड़ित प्रदीप मिश्रा के शुभागमन और पांच दिनों तक सतत उनके कथा वाचन से हमारी आध्यात्मिक शक्ति को और बल मिलेगा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने छिन्दवाड़ा जिला सहित अन्य जिलों के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं, माताओं, बहनों से विनम्र अनुरोध किया है कि वे पंड़ित प्रदीप मिश्रा द्वारा प्रस्तुत प्रभु कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें। कथा आयोजन की विस्तृत जानकारी समय -समय पर उपलब्ध की जावेगी।