Chhindwara News: छिंदवाड़ा में सीबीआई की रेड, NHAI के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के घर चल रही जांच

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। सोमवार, मंगलवार की रात छिंदवाड़ा की वर्धमान सिटी में स्थित NHAI के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर रामराव दाढ़े के घर सीबीआई की रेड कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल रामराव के घर करोड़ो की लागत से बने इस मकान में देर रात टीम जांच कर लौट गई। वर्तमान में रामराव दाढ़े कटनी में पदस्थ हैं। वे छिंदवाड़ा में दो साल तक पदस्थ रहे थे।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा की वर्धमान सिटी में रामराव दाढ़े का 3.5 करोड़ रुपए कीमत का आलीशान बंगला है। उनके घर में लिफ्ट भी लगी हुई है। NHAI में लंबे समय से पदस्थ रामराव दाढ़े मेगा प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। CBI ने सोमवार को 50 हजार रुपए रिश्वत लेने और देने के मामले में रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर संजय कुमार निगम समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद CBI ने भोपाल डीआरएम ऑफिस के साथ ही जबलपुर, कटनी और छिंदवाड़ा के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज और नगद राशि भी बरामद की गई है। CBI ने इस मामले से जुड़े नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के कुछ अफसरों सहित अन्य को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अफसरों का कहना है कि दस्तावेजों की छंटनी की जा रही है। अलग-अलग ठिकानों से राशि मिली है, इसलिए पूरा खुलासा होना बाकी है। इस मामले में CBI के कुछ अफसरों की भूमिका भी संदिग्ध है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!