Chhindwara News: ट्रेन में लगी आग मची अफरा-तफरी,नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही थी तेलंगाना एक्सप्रेस

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। शनिवार सुबह पांढुर्ना से 1 किलोमीटर दूर ट्रेन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल यह ट्रेन दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन थी जिसके पैंट्री कार में अचानक यात्रियों ने धुआं निकलते हुए देखा। तत्काल इसकी सूचना दी गई जहां ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई। ट्रेन में अज्ञात कारणों से लगी आग का पता लगाया जा रहा है। दरअसल यह पूरी घटना शनिवार तड़के की बताई जा रही है। तेलंगाना एक्सप्रेस 18 अगस्त की शाम 4 बजे नई दिल्ली से चलकर हैदराबाद जा रही थी। 19 अगस्त की सुबह 5.37 बजे पांढुरना रेलवे स्टेशन से गुजरने के लगभग 1 किलोमीटर बाद गायत्री फाटक पर इसे रोका गया। ट्रेन के पेंट्रीकार बोगी कोच नंबर 201811/सी में आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। पांढुर्णा रेलवे कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। आधे घंटे बाद आग बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

- Advertisement -

अज्ञात कारणों से लगी आग की हो रही जांच…

- Advertisement -

चलती ट्रेन में किन कारणों से आग लगी है फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि यह ट्रेन भोपाल से गुजरने के बाद इटारसी होते हुए नागपुर की ओर जा रही थी। ट्रेन का नागपुर पहुंचने का समय सुबह 7ः10 था लेकिन पांढुर्णा रेलवे स्टेशन के पास ही ट्रेन से धुआं उठने लगा और इसे रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि पैंट्री कार के नीचे से ट्रेन में धुंआ निकल रहा था। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। जिसकी जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!