Chhindwara News: प्रह्लाद पटेल का कांग्रेस पर वार, कहा छिंदवाड़ा में 2003 जैसा होगा हाल, नही खुलेगा कांग्रेस का खाता

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट सोमवार रात जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा के तीन दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इसमे कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र तोमर और प्रह्लाद पटेल का नाम शामिल है। इसी क्रम में प्रह्लाद पटेल ने नरसिंहपुर से टिकिट मिलते ही कांग्रेस पर तंज कसा है। प्रह्लाद पटेल ने 2003 में हुए चुनाव को याद करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस का का खाता भी नही खुलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छिंदवाड़ा जिले में अपना खाता नहीं खोल पाएगी और सबसे पुरानी पार्टी की भ्रष्टाचार की ‘लंका’ यहां ध्वस्त हो जाएगी। दमोह से बीजेपी सांसद ने कहा कि वह पार्टी के फैसले से खुश हैं और यह उनका पहला विधानसभा चुनाव होगा। पटेल ने कहा, ‘मैं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। मैं पार्टी के इस फैसले के लिए आभार व्यक्त करता हूं। दूसरा, यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं पहली बार अपनी ‘जन्मभूमि और कर्मभूमि’ से चुनाव लड़ूंगा।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2003 के विधानसभा चुनाव की तरह कांग्रेस छिंदवाड़ा में एक भी सीट पर जीत हासिल करने के लिए संघर्ष करेगी। बीजेपी सांसद ने कहा, ‘मैंने 2003 के चुनावों को बहुत करीब से देखा है। उस समय कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में अपना खाता भी नहीं खोला था। मैं अपना संकल्प दोहराता हूं कि 2023 में भी कांग्रेस छिंदवाड़ा में अपना खाता नहीं खोल पाएगी। उनके भ्रष्टाचार की लंका को यहां ध्वस्त कर दिया जाएगा।’ मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी ने सोमवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!