दोस्तों में लगी शर्त के बाद 16 फिट नीचे कूदा तीसरे क्लास का छात्र

Rashtrabaan
Highlights
  • स्पाइडरमैन बोलकर कूदा छात्र,हालत गम्भीर

कानपुर, राष्ट्रबाण। कानपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनने के बाद छोटे बच्चों के माता-पिता को सतर्क रहना जरूरी है। दरअसल कानपुर के किदवई नगर में तीसरी क्लास में पढ़ने वाला एक स्टूडेंट स्कूल की पहली मंजिल से कूद गया। ओर बच्चे द्वारा यह जो कदम उठाया गया है उसका कारण जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल घायल बच्चे के बीच एक शर्त लगी थी जिसे पूरा करने के लिए एक मासूम बच्चे ने यह कदम उठाया है। घटना के बाद बच्चे को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल यह घटना 19 जुलाई की है। जिसका सीसीटीवी वीडियोशुक्रवार सामने आया है। घटना की जानकारी देते हुए बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी आनंद बाजपेई ने बताया कि उनका 8 साल का बेटा विराट एच-2 ब्लॉक स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर में पढ़ता है। उस दिन दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कूल से पत्नी दीप्ति के पास फोन आया कि विराट छत से कूद गया है। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। हम वहां पहुंचे तो बेटे का इलाज चल रहा था। वहीं स्कूल प्रबंधन का दावा है कि छुट्टी से थोड़ी देर पहले विराट ने पानी की बोतल भरने की इजाजत मांगी थी। वह क्लास के बाहर ठंडा पानी भरने गया। तभी उसके तीन दोस्त भी वहां पहुंचे। तीनों दोस्तों में स्पाइडरमैन की तरह कूदने की चर्चा होने लगी। कौन कूद सकता है? इस बात को लेकर शर्त लग गई। इससे बेटा चार फीट की रेलिंग फांदकर 16 फीट नीचे कूद गया। घटना में बच्चे का जबड़ा और आगे के चार दांत टूट गए हैं। साथ ही होंठ भी फट गए हैं। घुटने की झिल्ली फट गई है। बॉडी में और भी जगह गंभीर चोंटें हैं। हालांकि बच्चे को इलाज के बाद अब अस्पताल से घर भेज दिया गया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!