Damoh News: डीईओ ऑफिस का बाबू ले रहा था 5 हजार रूपए की रिश्वत

Rashtrabaan
Highlights
  • रिटायर्ड शिक्षक से पेंशन प्रकरण तैयार करने के बदले मांगी थी रिश्वत
  • लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

दमोह, राष्ट्रबाण। देश सहित प्रदेश में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिनों रिश्वतखोरी के मामले लगातार सामने आ रहे है। इसी बीच दमोह जिले में एक रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। सागर लोकायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू अभिषेक जैन (प्राइमरी टीचर) को 5 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रिटायर्ड शिक्षक से पेंशन प्रकरण तैयार करने के बदले रिश्वत मांगी थी। मिली जानकारी के अनुसार, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दमोह में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक अभिषेक जैन (बाबू) के खिलाफ रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद कोरी पिता जानकी प्रसाद कोरी निवासी हटा ने शिकायत दर्ज कराई थी। रिटायर्ड शिक्षक कोरी ने बताया था कि पेंशन प्रकरण तैयार करने और पास कराने के लिए बाबू अभिषेक जैन पांच हजार रुपए मांग रहा है, पैसे नहीं देने पर फाइल अटका कर रखा है। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया और सही पाए जाने पर आज लोकायुक्त की टीम ने डीईओ ऑफिस के बाबू अभिषेक जैन को कलेक्ट्रेट के गेट के पास फरियादी लक्ष्मी प्रसाद कोरी से 5 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। इस कार्यवाही से वहां हड़कंप सा मच गया।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!