दमोह, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है, ऐसे में दमोह के कई इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में शनिवार को एक चमत्कार देखने को मिला। दमोह में गुरैया नदी में आई बाड़ में पानी उफान मार रहा था जिसमें हनुमानजी का मंदिर पूरा टूट गया, लेकिन हनुमानजी की प्रतिमा अपनी जगह से हिली भी नहीं। जब लोगों को इसकी जानकारी लगी वह मौके पर यह वाक्या देखने पहुँचे। वहीं स्थानीय लोगों का मानना है की यह एक चमत्कार है। ऐसे में कई लोगों के अलग अलग तर्क सामने आ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि शनिवार का दिन होने से हनुमानजी की महिमा है। लोग इसे चमत्कार कह रहे हैं और शनिवार का दिन होने से इसे हनुमानजी की महिमा भी बता रहे हैं। इस नजारे का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो 4 अगस्त का बताया जा रहा है। जबेरा ब्लाक के रोहणी गांव से निकलने वाली गुरैया नदी उफान पर चल रही है।