दमोह,राष्ट्रबाण। चोरी करने के तरीके भी अब फिल्मी स्टाइल में देखे जा रहे हैं हैं। ऐसे हो चोरी मध्यप्रदेश के दमोह में सामने आई जहां बीच बाजार से चोरों ने ट्रक लोड कर लाखों रुपए का माल साफ कर दिया। और किसी को भी चोरी की भनक तक नही लगी। दरअसल चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को अपना निशाना बनाया,इस दुकान के संचालक अपने पिता की तबियत खराब होने के चलते पिछले 10 दिनों से नागपुर गए हुए थे। तभी चोरों ने सेंधमारी कर दुकान से करीब 15 लाख का इलेक्ट्रॉनिक आयटम ट्रक में लोड करवाकर वहां से रफूचक्कर हो गए। पुलिस के मुताबिक दमोह में चोरों में फिल्मी स्टाइल में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया की चोरों ने दिन में जाकर गोदाम के बाजू में संचालित मेडिकल दुकान से बिजली कनेक्शन लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स की गोदाम के ताले काटकर नए ताले डाल दिए और रात में आकर अपने ताले खोलकर गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल ट्रक में भरकर रफूचक्कर हो गए। चोरी करने के बाद अज्ञात चोरों ने दुकान में वापस अपने ताले डाल दिए ताकि आस-पड़ोस के लोगों को किसी तरह का संदेह ना हो। चोरी के दो दिन बाद दुकान के कर्मचारी ने मालिक को बताया कि गोदाम के ताले बदल चुके हैं। जाकर देखा तो गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल चोरी हो चुका था।
- Advertisement -
10 दिनों से नागपुर में थे दुकान संचालक..
- Advertisement -
स्टेशन चौराहे पर संचालित दीपक इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर दीपक तिवारी ने बताया कि उनके पिता बीमार थे, जिनका इलाज कराने के लिए वह करीब 10 दिनों से दमोह से नागपुर गए थे। 9 जुलाई को जब वह दमोह पहुंचे, तो उनके कर्मचारी ने बताया कि गोदाम में जो ताले लगे हैं, वह अपने नहीं हैं। जाकर देखा तो बात सच निकली। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को खबर दी। ताले तोड़कर देखा तो गोदाम में रखे एसी, फ्रिज, कूलर और अन्य करीब 15 लाख रुपये की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री चोरी हो चुकी थी। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें चोरी की पूरी घटना सामने आ गई।