Datiya News: एमपी के दतिया में बनेगा,6वां हवाई अड्डा, सीएम करेंगे शिलान्यास

Rashtrabaan

    दतिया, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के दतिया में हवाई अड्डा बनकर तैयार जिसका शिलान्यास सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। दरअसल मध्य प्रदेश मे साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य के लोगों को नई सौगात तत्कालीन सरकार द्वारा दी जा रही है। राज्य में 6वां एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इसका शिलान्यास राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। राज्य को 6वें एयरपोर्ट की सौगात मिलना राज्य के लिए बड़ी बात मानी जा रही है।

    दतिया देश के कई बड़े शहरों से जुड़ जाएगा..

    राज्य का छठवां एयरपोर्ट दतिया जिले में बनाया जाएगा। दतिया में एयरपोर्ट बन जाने के बाद यह शहर देश के कई बड़े शहरों से जुड़ जाएगा, जिससे लोगों को आने-जाने में आसानी हो जाएगी। दतिया एयरपोर्ट शुरू होने के बाद सबसे पहली फ्लाइट खजुराहो के लिए शुरू की जाएगी। दतिया में हवाई पट्टी निर्माण के बाद यहां 19 सीटर एयरक्राफ्ट सा संचालन शुरू किया जाएगा। इस हवाई पट्टी का निर्माण हो जाने के बाद दतिया जिले के अलावा राज्य के दूसरे जिलों को भी इससे फायदा मिलेगा।

    error: Content is protected !!