Dewas News: देवास के ‘गरम मसाला’ लॉज में सजा था हुस्न का बाजार, पुलिस ने की रेड कार्यवाही: 6 लड़कों के साथ मिली 8 लड़कियां

Rashtrabaan
Highlights
  • पुलिस जवान ने ग्राहक बनकर किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

देवास, राष्ट्रबाण। जिस्मफरोशी के धंधे में देवास जिले की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक होटल से 1 दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। दरअसल यहां की गरम मसाला लॉज में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। लॉज से आपत्तिजनक सामान भी मिला। पुलिस द्वारा दलबल कार्रवाई करने से गरम मसाला लॉज में हड़कंप सा मच गया था। यहां पुलिस ने अलग-अलग कमरों की तलाशी लेने पर युवक-युवतियों को पकड़ा है। जानकारी अनुसार यह सभी युवक और युवतियां देवास की ही बताई जा रही हैं। यहां पुलिस ने 6 युवक और 8 युवतियां को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। पुलिस इस मामले में अभी जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि हॉट गरम मसाला में जिस्मफरोशी का धंधा जोरों से चल रहा है। मुखबिर की सूचना को तस्दीक करने के लिए एक पुलिस के जवान को वहां ग्राहक बनाकर भेजा था। उसके द्वारा और 1 हजार रुपये में तय कर थोड़ी देर से आने की बात कह कर जवान वहां से चला गया। इसके बाद जवान ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सेक्स रैकेट की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर कार्रवाई के लिए डीएसपी संजय शर्मा थाना प्रभारी दीपक यादव, थाना प्रभारी अजीत शर्मा के साथ पुलिस बल पहुंचा जंहा लाज के काउंटर पर रिसेप्शनिस्ट से पूछताछ की। इस लाज में 6 से 7 कमरे बने हुए हैं, जहां कार्रवाई के दौरान जय युवक और 8 युवतियां मिली हैं। इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं गरम मसाला लाज को सील करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!