Gorkhpur News: प्रधानमंत्री ने दिखाई वंदे भारत को हरी झंडी: गीता प्रेस के कार्यक्रम में पीएम ने कहा, “गीता प्रेस विश्व का ऐसा इकलौता प्रिंटिंग प्रेस

Rashtrabaan

गोरखपुर, राष्ट्रबाण। गोरखपुर दौरे पर पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गोरखपुर जंक्शन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन अयोध्या होते हुए लखनऊ तक चलेगी। वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के दौरान सीएम योगी भी साथ रहे। वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने से रेल यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया। इसके पहले गीता प्रेस के कार्यक्रम में पीएम ने कहा, “गीता प्रेस विश्व का ऐसा इकलौता प्रिंटिंग प्रेस है, जो सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि जीवंत आस्था है। मानव मूल्यों को बचाने के लिए गीता प्रेस जैसी संस्थाएं जन्म लेती हैं। गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों-करोड़ लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है।” पीएम ने कहा, “इसके नाम और काम में भी गीता है। जहां गीता है वहां साक्षात् कृष्ण भी हैं। वहां करुणा है, ज्ञान का बोध भी है, हां विज्ञान का शोध भी है। यहां सब वासुदेवमय है। यहां की किताबों ने घर-घर में संस्कृति और विरासत पहुंचाई “। इससे पहले गोरखपुर रेल्वे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जबकि पीएम मोदी के स्वगात के लिए स्कूली बच्चों ने भी योगदान दिया। स्कूली बच्चो ने स्टेशन में खड़े होकर पीएम मोदी की चित्र बनाए थे जिसे पीएम मोदी ने स्वयं बच्चों से स्वीकार किये। वहीं रेल्वे स्टेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!