Gwaior News: धर्म और जाति का मुखौटा पहनना कांग्रेसकी पुश्तैनी आदत, चुनाव में उतार देगी जनता: सिंधिया

Rashtrabaan
Highlights
  • अजीज कुरैशी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार

ग्वालियर, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक पार्टीयों का एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी अपने विवादित बयान पर चौतरफा घिर रहे हैं। कांग्रेस इसे उनका व्यक्तिगत बयान कह रही है, तो बीजेपी हमलावर हो रही है। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुरैशी के कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति का मुखौटा पहनने की आदत कांग्रेस की पुश्तैनी है। इस मुखौटे को जनता ने कई बार उतारा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चुनाव आता है, तो कांग्रेस के अनेक मुखोटे धर्म के नाम पर और जाति के नाम पर दिखाई देते हैं। कांग्रेस धार्मिक यात्रा की बात कर रही है। कल सागर में कास्ट सेंसेक्स की बात की गई। धर्म और जाति का मुखौटा पहनने की आदत कांग्रेस की पुश्तैनी है। इस मुखौटे को जनता ने कई बार उतारा है। बार-बार मुखौटा उतारने के बाद भी कांग्रेस सीख नहीं ले रही है। यही हाल नवंबर और दिसंबर के चुनाव में भी कांग्रेस का होने वाला है।
बता दें कि पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने हिंदुत्व को लेकर कहा था कि कांग्रेस के लोग बात करते हैं हिंदुत्व की यात्राओं की, जय गंगा मैया और जय नर्मदा मैया बोलना, ये शर्म की बात है। कांग्रेस के लोग यात्रा निकालते हैं गर्व से कहते हैं हम हिंदू हैं, यह डूब मरने की बात है। हमारे पीसीसी दफ्तर में मूर्तियां बैठाते है, ये डूब मरने की बात है। डरने की जरुरत नहीं हमें पार्टी से निकाल दें।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!