Gwalior News: भोपाल के बाद ग्वालियर पहुंचे गृह मंत्र अमित शाह

Rashtrabaan
Highlights
  • कार्यसमिति की बैठक में होंगे शामिल, 'मध्यप्रदेश के मन में मोदी' अभियान करेंगे लॉन्च

ग्वालियर, राष्ट्रबाण। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दौरे के अनुसार भोपाल के बाद ग्वालियर पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा शाह का भव्य रूप से स्वागत किया गया। अमित शाह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे है। बैठक के बाद वे ‘मध्यप्रदेश के मन में मोदी’ नाम से सदस्यता अभियान शुरू करेंगे। जिसमें चुनाव से पहले प्रदेश में 40 लाख नए कार्यकर्ता जोडऩे का लक्ष्य है। भाजपा का नए मतदाता और लाड़ली बहना पर फोकस होगा। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री चार घंटे शहर में रहेंगे। तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर संभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ शाम 5.30 बजे एक होटल में बैठक करेंगे। वे ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 सीट पर जीत-हार को लेकर जिम्मेदारों से वन-टू-वन करेंगे। ग्वालियर-चंबल अंचल की कई सीट पर भाजपा के लिए फीडबैक सही नहीं आ रहा है। साल 2018 के चुनाव में 34 में से भाजपा सिर्फ 7 सीट ही जीत पाई थी। तो वहीं इससे पहले ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ किया। राजनीतिक प्रस्ताव रखे गए और सभी से कहा गया है कि लक्ष्य एक ही होना चाहिए- जीत।

- Advertisement -

कार्यक्रम में 1800 नेता और पदाधिकारी हुए शामिल
राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, अब सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार ही नहीं बने, बल्कि हम ऐतिहासिक जीत हासिल करें। इसके लिए सभी को जुटना होगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, सह प्रभारी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा महासचिव कैलाश विजय वर्गीय सहित 1800 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए गए। इन प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया गया और सभी ने इन प्रस्तावों का समर्थन किया। प्रस्ताव में भाजपा की जीत को लेकर कई तरह के संकल्प थे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!