Gwalior News: मंत्री जी हुए आग बबूला! कहा-अभी मुख्यमंत्री से बात करता हूं

Rashtrabaan
Highlights
  • मंत्री गोपाल भार्गव को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोका, अफसरों ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

ग्वालियर, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने ग्वालियर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक लिया। इससे मंत्री आग बबूला हो गए और गुस्से में वे बाहर की तरफ निकल गए। इसके बाद पुलिस अफसरों ने मंत्री के सामने हाथ जोड़े। इस पर कांग्रेस का कहना है कि सिंधिया समर्थकों ने जानबूझकर पुलिस से ऐसा करवाया है। बता दें कि ग्वालियर में रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं।

- Advertisement -

मंत्री गोपाल भार्गव से सुरक्षाकर्मियों ने अंदर जाने का कारण पूछा
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव जीवाजी यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। वे गेट नंबर दो से प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें स्थानीय नेता समझकर रोक लिया। गोपाल भार्गव ने अंदर नहीं जाने देने का कारण पूछा, तो सुरक्षाकर्मियों ने जवाब दिया कि आपको एंट्री नहीं है। इतना कहते ही मंत्री गोपाल भार्गव भड़क गए और आग बबूला हो गए। मंत्री भार्गव ने कहा कि ‘मैं अभी मुख्यमंत्री से बात करता हूं। यह क्या मजाक बना रखा है। यह कहते हुए वे बाहर निकल गए। जब भार्गव के मंत्री होने की बात पता चली तो सुरक्षाकर्मियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। इस दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंच गए, लेकिन मंत्री भार्गव का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह बाहर की ओर जाने लगे। मंत्री को गुस्से में देख मौजूद पुलिस अफसर उनके पीछे-पीछे दौड़ पड़े। मंत्री ने कहा कि ये क्या मजाक बना रखा है। ये क्या तमाशा है। पहचान नहीं पाए। क्या सिखा-पढ़ा दिया है आपने। इन नालायकों को लगा दिया। पहले तलाशी लेंगे। क्या है ये? किसी तरह वरिष्ठ नेताओं ने उनको समझाकर अंदर पहुंचाया। शोर सुनकर अंदर सभागार से अन्य वरिष्ठ नेता बाहर आए। उन्होंने मामले को संभाला जिसके बाद मंत्री भार्गव को अंदर बैठक में ले गए।

- Advertisement -

सिंधिया समर्थकों ने जानबूझकर करवाया: कांगे्रस
कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि भाजपा में अवसरवादी और व्यवसायी नेता किस कदर हावी होते जा रहे हैं, इसका उदाहरण ग्वालियर में देखा जा सकता है। जिस तरह सीनियर मंत्री गोपाल भार्गव के साथ पुलिस ने बदतमीजी की है, वह पीड़ादायक है, क्योंकि वे सम्मानित नेता हैं। आशंका है कि उनका अपमान सिंधिया समर्थकों ने जानबूझकर पुलिस के माध्यम से करवाया है। यदि ऐसा है, तो उन कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा आघात है, जो समर्पण से पार्टी के लिए काम करते हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!