ग्वालियर, राष्ट्रबाण। ऑनलाइन ठगी के बाद आधार कार्ड एवं पैन कार्ड से भी ठगी जैसे मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर के तानसेन नगर में शिव शक्ति मंदिर के पास स्थित राघव एमपी ऑनलाइन शॉप में सामने आया है। जहां सिक्योरिटी कंपनी के संचालक की पत्नी बहु व अकाउंटेंट की पत्नी के खाते से 87 हजार रुपए की ठगी सामने आई है। ठकी का शिकार होने की खबर जैसे ही परिवार को लगी उन्होंने थाने पहुँच कर इसकी शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि शहर की हजीरा सिमको लाइन निवासी सुधासिंह जनवार पत्नी इंद्रपाल सिंह जनवार ने बताया की उनके पति लक्ष्य इंटरप्राइजेज सिक्युरिटी कंपनी के संचालक हैं। सात अप्रैल 2023 को वह (सुधा) व उनकी पुत्र वधु अनुराधा सिंह आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक करवाने के लिए तानसेन नगर में शिवशक्ति मंदिर के पास स्थित राघव एमपी ऑनलाइन शॉप पर पहुंची थीं। यहां उनके साथ उनकी कंपनी के अकाउंटेंट की पत्नी भारती अग्रवाल भी थीं। आधार से पेन कार्ड लिंक कराने के लिए जो प्रक्रिया होती थी वह ऑनलाइन शॉप वाले ने करा ली थी। पर सुधा को एक बात खटक रही थी कि दुकान वाले ने चार से पांच बार थम्ब इम्प्रेशन क्यों लिए, जबकि एक बार में सही काम हो गया था। कुछ दिन बाद जब वह अपडेट की जानकारी लेने पहुंचीं तो पता चला कि उनका आधार से पेन लिंक नहीं हुआ है, इसी तरह तीन से चार बार उनके थम्ब लगवाए, लेकिन उनका पेन कार्ड और आधार लिंक नहीं हुए। ऐसे में कुछ समय बाद जब सुधासिंह
ने अपने खाते से सैलरी बाटने के लिए राशी चेक की तो उसमें राशी कम थी।
- Advertisement -
थम्ब इम्प्रेशन के बाद हुई ठगी…
- Advertisement -
सुधासिंह ने पुलिस को बताया कि थम्ब इम्प्रेशन की मदद से अगर रुपए निकाले जाते हैं तो एक बार में सिर्फ दस हजार रुपए ही निकाले जा सकते हैं, इसीलिए उनके ऑनलाइन सर्विस पर बार-बार अपडेट के नाम पर थम्ब लगवाया गया था। अब पुलिस एमपी ऑनलाइन शॉप वाले को संदेह के घेरे में लेकर जांच कर रही है।