Chhindwara News: तिलक लगाकर स्कूल पहुँचे छात्र को टीचर ने किया टॉर्चर, राम नाम के टेटू को हटाने की दी धमकी

Rashtrabaan
Highlights
  • गुस्साए हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल पहुँचकर किया विरोध

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। चौरई के एक स्कूल में एक छात्र को तिलक लगाकर स्कूल जाना भारी पड़ गया। माथे पर तिलक लगा देख स्कूल टीचर ने छात्र को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया,यहीं नही उक्त टीचर ने छात्र के हाथ मे गुदे टेटू को भी हटाने का फरमान जारी कर दिया,ऐसे में जब छात्र घर मे पहुँचकर ब्लेड से राम नाम को मिटाने लगा तक मामला खुलकर सामने आया। दरअसल उक्त घटना की जानकारी लगने के बाद गुस्साए हिंदूवादी संगठनों ने स्कुल पहुँचकर जमकर हंगामा किया है। स्कूल की टीचर पर मामला दर्ज करने हिन्दू वादी संघटन अड़ा रहा। हालांकि मौके पर तहसीलदार एवं पुलिस ने पहुँचकर गरमाए माहौल को शांत करवाया। स्कूल में विवादित मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। जहां मामले की जांच कराने की बात कही जा रही है। दरअसल पूरा मामला छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा की झिलमिली ग्राम पंचायत के डीपी मिश्रा स्कूल का है जहां कक्षा 9वी में पढ़ने वाले छात्र सूर्य वर्मा सहित एक अन्य छात्र ने बताया कि वह रोजाना तिलक लगाकर स्कूल जाता था जिसके चलते सोमवार को स्कूल की शिक्षिका फरहाना खान मैं उन्हें तिलक लगाकर स्कूल ना आने की बात कहते हुए धमकाया यही नहीं छात्र का आरोप है कि उसके हाथ में एक घुटना है जिसमें राम लिखा है उस घुटने को भी मिटाने के लिए खान मैडम द्वारा कहा गया।
हालाकि घटना के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लेकर स्थिति को काबू में ले लिया है।

- Advertisement -

हिंदूवादी संगठनों ने किया चक्का जाम

- Advertisement -

कोई प्रांगण में तिलक लगाकर ना आने देने की परमिशन की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठन को लगी उन्होंने स्कूल के बाहर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल का घेराव कर लिया और स्कूल के बाहर स्थित मेन हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि उक्त शिक्षक पर कार्यवाही की जाए। ऐसे में तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर हिंदूवादी संगठनों को आश्वासन दिया तब प्रदर्शन शांत हुआ।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!