इंदौर, राष्ट्रबाण। मानूसन के आगाज के साथ सभी राज्यों में जोरदार बारिश जो रही है। मप्र के कई जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच इंदौर में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी ने सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में आज शुक्रवार 21 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इंदौर कलेक्टर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी, इंदौर में अब तक 15 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शुक्रवार सुबह 4 बजे से इंदौर में लगातार तेज बारिश हो रही है। बीते तीन घंटों में दो इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है, वहीं बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल रही। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी दिनभर शहर में वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं, तेज बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। शहर के निचले इलाकों में सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- Advertisement -
20 जुलाई से 25 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश में 20 जुलाई से 25 जुलाई तक बहुत भारी बारिश सहित महाराष्ट्र के विदर्भ उपकरणों छत्तीसगढ़ में 25 जुलाई तक भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को खराब मौसम के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवधि के दौरान भोपाल, इंदौर, नागपुर जैसे शहरों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं रायपुर में आंधी और धूल भरी आंधी सहित बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है दो से तीन फीसदी की गिरावट के साथ सामान्य तापमान में कमी आएगी।