Indore News: कुंड में गिरी कार, 12 साल की बच्ची की थी कार में सवार

Rashtrabaan
Highlights
  • कार में कपड़े बदलने के दौरान हट गया था हैंड बे्रक

इंदौर, राष्ट्रबाण। प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर चल रहा है। भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है तो वहीं टूरिस्ट स्पॉट में भी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। भारी बारिश के चलते अकसर हादसे भी हो जाते है। ताजा मामला इंदौर का प्रकाश में आया है। इंदौर के पास एक टूरिस्ट स्पॉट के कुंड में कार गिर गई। इस गाड़ी में 12 साल की बच्ची बैठी थी, जिसे बचाने के लिए उसके पिता भी कुंड में कूद गए। उन्हें बचाने के लिए आसपास के लोग भी कूदे। बेटी और उसके पिता को कुंड से बाहर निकाल लिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद दोनों को अस्पताल भेजा गया। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा रविवार देर शाम सिमरोल से करीब 20 किमी दूर घाट क्षेत्र में हुआ। इस घटनाक्रम का वीडियो सोमवार सुबह सामने आया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किलोमीटर अंदर लोधिया कुंड है। यहां बिजलपुर के रहने वाले टूल्स व्यापारी तैयब अली, पत्नी जेहरा और 12 साल की बेटी जौनक के साथ घूमने पहुंचे थे। इनके साथ दूसरी कार में बिजलपुर के ही रहने वाले चार अन्य परिचित भी थे। तैयब ने कार कुंड के किनारे खड़ी कर दी और हैंड ब्रेक लगाकर पत्नी और बेटी के साथ नीचे उतर गए।

- Advertisement -

कार में बदल रहे थे कपड़े, अचानक हट गया हैंड बे्रक
तैयब के साथ मौके पर मौजूद उनके परिचित साबिर हुसैन ने बताया कि हम पांच परिवार दो कारों से पिकनिक मनाने लोधिया कुंड पहुंचे थे। कुंड के ढलान पर हैंड ब्रेक लगाकर कार खड़ी की थी। कुंड में नहाने के बाद कपड़े बदलने के दौरान तैयब की कार का हैंड ब्रेक अपने आप हट गया। इस दौरान जौनक अकेली कार में थी। कार फिसलन के कारण कुंड की ओर लुढ़कने लगी और देखते ही देखते बोनट के बल पर कुंड में जा गिरी। बेटी को बचाने के लिए तैयब भी कार के पीछे-पीछे कुंड में कूद गए। यह देखकर मौके पर चीख-पुकार मच गई। तैयब की पत्नी पति और बेटी को बचाने के लिए गुहार लगाने लगी। आसपास खड़े कुछ लोग तैरकर गए और बच्ची और उसके पिता को बाहर निकाला। कुछ देर बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!