Indore News: पुलिस वालों के दुर्व्यवहार से दुःखी दिव्यांग ने लगाई फांसी, डीसीपी ने एसआई को किया निलंबित

Rashtrabaan

इंदौर, राष्ट्रबाण। पुलिस के दुर्व्यवहार के चलते एक दिव्यांग ने आत्महत्या कर ली। दरअसल आकाशनगर निवासी 26 वर्षीय मोहन पाल धोखाधड़ी की शिकायत लेकर थाने पहुँचा था जहां एक एसआई एवं पुलिस कर्मियों ने उससे गाली गलौच कर उसे वहां से भगा दिया, इससे दुःखी युवक ने मंगलवार शाम घर पर फांसी लगा ली,वहीं मृतक ने एक सोसाइड नोट भी अपने भाई को लिखकर वाट्सप किया है। वहीं उक्त घटना के बाद पाल समाज के लोगों द्वारा बुधवार को थाने का घेराव कर उचित कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर डीएसपी द्वारा उक्त एसआई को निलंबित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय मोहन पुत्र रमन पाल की रेती मंडी में चाय की दुकान थी। उसने कुछ दिनों पूर्व मलखान नामक व्यक्ति से शादी की बातचीत की थी। मलखान के माध्यम से बिहार के एक युवक से बात हुई थी। उसने मोहन से आनलाइन रुपये ले लिए थे। आर्थिक रुप से कमजोर मोहन आरोपित पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाना चाहता था। वह जोन-4 के डीसीपी आरकेसिंह और कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में गया लेकिन यहां से उसे द्वारकापुरी थाना भेजा गया। मोहन आवेदन लेकर थाने आया तो एसआइ अमोद उईके ने दुर्व्यवहार किया। गाली-गलौच की और फटकार कर भगा दिया। दुखी मोहन ने भाई रतिराम को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जोन-4 के एडीसीपी अभिनय विश्वकर्मा और जूनी इंदौर के एसीपी दिशेष अग्रवाल मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने एसआइ को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। वहीं मोहन के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

- Advertisement -

युवक ने यह लिखा था सुसाइड नोट..

- Advertisement -

द्वारकापुरी पुलिस के गलत व्यवहार के कारण आज मैं मोहन पाल सुसाइड करने जा रहा हूं। मुझे एसपी आफिस से द्वारकापुरी थाने भेजा। कलेक्टर आफिस से एसपी आफिस भेजा गया। द्वारकापुरी थाने में मुझसे गाली-गलौच से बात की। मुझसे कहा कि तू वहां क्या करने गया था, इसलिए आज मैं द्वारकापुरी थाना वालों के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। टू स्टार(एसआइ) ने मुझसे बहुत गलत बात की। मुझे बहुत ही गलत तरीके से प्रताड़ित किया गया। रिपोर्ट नहीं लिखना थी तो मुझे सीधे बोल देते, लेकिन मुझसे गलत तरीके से बात नहीं करना चाहिए थी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!