Indore News: मध्यप्रदेश में भारी बारिश से मचा हाहाकार, इंदौर में बिगड़े हालात, कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद

Rashtrabaan

इंदौर, राष्ट्रबाण। बीते 48 घंटे से मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से हाहाकार मच गया है। कई इलाकों में पानी भरने की सूचना आ रही हैं तो कहीं नदी में डूबने से कई लोग लापता हो गए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि 18 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा। इंदौर में शुक्रवार शाम से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इंदौर में भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। सूबे के विभिन्न हिस्सों में बीते 48 घंटों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। धार का खरगौन से संपर्क कट गया है। धार के रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। छिंदवाड़ा जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

- Advertisement -

मौसम विभाग ने 8 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट…

- Advertisement -

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के इंदौर और देवास समेत 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इंदौर, देवास, खरगोन, धार, झाबुआ, बुरहानपुर, बड़वानी और अलीराजपुर में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो इंदौर हालात बेहद खराब हैं। चिंता की बात यह कि अगले 48 घंटे के दौरान राहत के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग की ओर से 16 और 17 तारीख को रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों का कहना है कि इंदौर शहर में सितंबर महीने में 61 साल में कभी ऐसी बारिश नहीं देखी गई।

- Advertisement -

इंदौर में बिगड़ रहे हालात…

- Advertisement -

इंदौर में शुक्रवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। कई इलाके जलमग्न हैं। स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। जलमग्न इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है। इंदौर शहर के कबूतर खाना निचली बस्ती इलाके में नावें चल रही हैं। एनडीआरएफ के जवान नावों से लोगों को निकाल रहे हैं। नगर निगम, जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर हैं। नगर निगम की ओर से जलमग्न इलाकों में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जलमग्न इलाकों में लोगों को फूड पैकेट तैयार कर पहुंचाए जा रहे हैं।

- Advertisement -

छिंदवाड़ा में हाई अलर्ट…

- Advertisement -

छिंदवाड़ा जिले में पिछले 72 घंटे से भारी बारिश हो रही है। जिले में भारी बारिश से हालात खराब होने लगे हैं। भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को नदी नालों के करीब जाने से मना किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि छिंदवाड़ा में भारी बारिश का सिलसिला अगले 24 घंटे तक जारी रह सकता है। सौंसर में सबसे ज्यादा आठ इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!